जिले भर में विश्व दिव्यांग दिवस नहीं मनाने पर दिव्यांग जनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सोपा
जिले भर में विश्व दिव्यांग दिवस नहीं मनाने पर दिव्यांग जनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सोपा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर राॅयल विकलांग विकास संस्थान प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी के नेतृत्व में दिव्यांग जनों ने जिला कलेक्टर महोदय व सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में प्रदेशाध्यक्ष अख्तर खान रूकनखानी ने बताया कि 2018 के बाद चूरू जिले में विश्व दिव्यांग दिवस नहीं बनाया गया इससे सभी दिव्यांग जनों में आक्रोश है दिव्यांग अपने आप को निराश महसूस कर रहे हैं शिक्षा विभाग के सरकारी विधालयो में CWSN बच्चे अध्ययन कर रहे हैं लेकिन आज तक शिक्षा विभाग भी विश्व दिव्यांग दिवस नहीं बना रहा है। जिला प्रशासन कि और से इस बार यह दिवस बनाया जाए। ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश कस्वां, जहिर अब्बास,कालू मोहम्मद, महफुज भाटी, कालूराम, भंवर लाल प्रजापत, रहिश गौरी, हनुमान सिंह, तेजपाल, आदि मौजूद थे।