नवलगढ़ विधायक पहुंचे उदयपुरवाटी:ग्रामीणों ने केक काटकर मनाया जन्मदिन
नवलगढ़ विधायक पहुंचे उदयपुरवाटी:ग्रामीणों ने केक काटकर मनाया जन्मदिन

उदयपुरवाटी : किरोड़ी रोड़ स्थित डाबला जोहड़ पर बुधवार को नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह शेखावत का अभिनंदन किया गया। विभिन्न स्थानों पर केक काटकर विधायक शेखावत का जन्मदिन मनाया गया।
नवलगढ़ विधायक शेखावत बुधवार को डाबला जोहड़ पहुंचे। वहां ग्रामीणों ने उनको माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि वे हर संभव प्रयास करके विकास कराने में पीछे नहीं रहेंगे। शहर में सीकर स्टेट हाइवे पर तिरुपति बालाजी के निकट, डाबला जोहड़, बालाजी मंदिर सहित विभिन्न स्थानों पर केक काटकर विधायक शेखावत का जन्मदिन मनाया गया। ग्रामीणों ने रास्ते में माला व साफा पहनाकर विधायक शेखावत का अभिनंदन किया।
इस मौके पर भाजपा नेता ख्यालीराम गुर्जर, किसान नेता धन्नाराम सैनी, विष्णु स्वामी फौजी, पुरुषोत्तम स्वामी, गोपाल गुर्जर, रोहिताश गुर्जर, खेमचंद स्वामी, सुभाष सैनी, रोहिताश स्वामी, मनोज स्वामी, राकेश स्वामी, गोपाल स्वामी, पूर्व पंच पप्पू सैनी किरोड़ी, रघुवीर स्वामी, बुद्विप्रकाश स्वामी, अनिल स्वामी, मुरारी स्वामी, श्यामसुंदर स्वामी आदि मौजूद थे।