[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी बाजार में अतिक्रमण से लगा रहता है जाम:दुकानों के सामने हो रखा है अतिक्रमण, ईओ बोले- जल्द ही कार्रवाई करेंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी बाजार में अतिक्रमण से लगा रहता है जाम:दुकानों के सामने हो रखा है अतिक्रमण, ईओ बोले- जल्द ही कार्रवाई करेंगे

उदयपुरवाटी बाजार में अतिक्रमण से लगा रहता है जाम:दुकानों के सामने हो रखा है अतिक्रमण, ईओ बोले- जल्द ही कार्रवाई करेंगे

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के मुख्य बाजार में टोडीमुंडा बालाजी से पांच बत्ती तक दिनभर में कई बार जाम लगता है। इस रास्ते से वाहनों का निकलना तो दूर राहगीरों को भी काफी परेशानी होती है। शहर में नई मंडी से पुरानी मंडी और टोडीमुंडा बालाजी से पांच बत्ती तक बहुत से दुकानदारों ने अपनी दुकानों के सामने दो से चार फीट तक अतिक्रमण कर रखे है।

शहर के एसबीआई की मुख्य शाखा के सामने, दुकानों के सामने बाइक बे तरतीब ढंग से खड़ी रहती है, लिंक सड़क के कोने पर ठेले वाले बे तरतीब ढंग से ठेला लगाते हैं जिससे हर समय जाम लगा रहता है। दुकानदारों को सामान सप्लाई करने के लिए बाहर से आने वाले बड़े दुकानदार अपनी गाड़ी को रास्ते में खड़ी करके दुकानों पर बैठ जाते हैं जिससे जाम लग जाता है। शहर में दिनभर में करीब 20 से 30 बार जाम लग जाता है। शहर में नगर पालिका ने कई जगह नो पार्किंग के बोर्ड लगा रखे हैं लेकिन उसके बावजूद भी वहां गाड़ियां खड़ी रहती है जिससे जाम लग जाता है।

शहर में जाम लगने का मामला हर बार सीएलजी की बैठक और नगर पालिका की साधारण सभा की बैठक में उठाया जाता है। बैठक के दौरान जिम्मेदार अधिकारी एक-दो दिन में कार्रवाई करने का आश्वासन दे देते हैं फिर भूल जाते हैं।

उदयपुरवाटी थाने के सीआई राजेश चौधरी ने कहा कि व्यापार मंडल की बैठक बुलाकर दुकानदारों को पहले समझाया जाएगा और चेतावनी दी जाएगी। उसके बाद दुकानों के सामने व मुख्य बाजार में जहां भी अतिक्रमण मिलेगा व बाइक बे तरतीब ढंग से खड़ी मिलेगी उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

नगर पालिका ईओ राकेश रंगा ने कहा कि मुख्य बाजार के जिन दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की मदद से यातायात व्यवस्था ठीक करवाई जाएगी। एक-दो दिन बाद मुख्य बाजार की व्यवस्था ठीक करवाई जाएगी।

Related Articles