चूरू : चूरू नगर परिषद के सामने मंगलवार को नगर परिषद का एक कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अचानक बेहोश होकर गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही है। कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।
कोतवाली थाने के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि राजगढ़ के मुंदीताल गांव निवासी रामकुमार जाट (60) ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई उम्मेद सिंह चूरू की पूनिया कॉलोनी में रहता था। उम्मेद सिंह चूरू नगर परिषद में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था। 19 नवंबर 2024 की सुबह ड्यूटी के दौरान नगर परिषद के सामने जब वह खड़ा था। तभी अचानक चक्कर खाकर जमीन पर गिर गया। नगर परिषद के कर्मचारी उसे तुरंत डीबी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मृतक उम्मेद सिंह के शव को अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। जहां उसका पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक से उम्मेद सिंह की मौत होना माना जा रहा है।