मोबाइल चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:3 लाख कीमत के 14 मोबाइल बरामद, भीड़ में करते थे वारदात
मोबाइल चोरी करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार:3 लाख कीमत के 14 मोबाइल बरामद, भीड़ में करते थे वारदात

अजमेर : अजमेर की दरगाह थाना पुलिस ने अंदरकोट इलाके के जेबतराश गैंग के चार आदतन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 14 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह जाखड़ ने बताया कि संदिग्ध लोगों के बारे में तफ्तीश की और मुखबिर की सूचना पर जालियान कब्रिस्तान इलाके से इनायत उर्फ रियाज, अली, शकील खान, अजीम शेख उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया गया। इनसे चुराए गए करीब तीन लाख रुपए कीमत के 14 मल्टीमीडिया मोबाइल फोन बरामद किए गए। इनायत उर्फ रियाज अंदरकोट इलाके का रहने वाला है। इसके खिलाफ दरगाह व गंज पुलिस थानों में चोरी, जेबतराशी और अवैध हथियार मामलों में 20 मुकदमे दर्ज हैं।
इसी तरह आरोपी अली उर्फ अयूब के खिलाफ पांच, शकील खान पुत्र लतीफ खान के खिलाफ दो और अजीम शेख उर्फ कालिया के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस इनके साथियों के बारे में तफ्तीश कर रही है।