बीच सड़क टूटे चैंबरों से हादसे का खतरा, मरम्मत की मांग
बीच सड़क टूटे चैंबरों से हादसे का खतरा, मरम्मत की मांग

बिसाऊ : नगरपालिका की अनदेखी के चलते कस्बे में कई जगह बीच सड़क टूटे पड़े चैंबरों से हादसों का खतरा बना हुआ है। बस स्टैंड से नायकान मोहल्ले से होकर तहसील व बीएसएनएल कार्यालय और गांगियासर सड़क मार्ग व झुंझुनूं स्टेट हाइवे को जोड़ने वाले मार्ग पर सड़क के बीच में बना चैंबर लंबे समय से टूटा पड़ा है। इसी प्रकार वार्ड 12 व 13 के मध्य नायकान कुएं के निकट भी सड़क के बीच में टूटे पड़े चैंबर को दुरुस्त करवाने की मांग की जा रही है। मोहल्ले के अनीस खान, जावेद खान, हुसैन खान, इमरान खान आदि ने नगरपालिका से इन चैंबरों को दुरुस्त करने की मांग करते हुए बताया है कि इन खुले चैंबरों से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।