सनातन बोर्ड का गठन करे सरकार : शंकरलाल शर्मा
सनातन बोर्ड का गठन करे सरकार : शंकरलाल शर्मा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार
नवलगढ़ : जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता व नवलगढ़ गौ विधायक नवलगढ़ विधानसभा शंकरलाल शर्मा ने एक बयान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सनातन बोर्ड के गठन की मांग की है। एक बयान में उन्होंने कहा कि जब मुस्लिम धर्म के लोगों के लिए अलग से वक्फ बोर्ड बना रखा है तो सनातन धर्म के अनुयायियों के लिए सनातन धर्म बोर्ड की मांग जायज है । इसके साथ ही उन्होंने गौवंश को बचाने की मुहिम में गाय को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग भी की है। विदित हो शंकरलाल शर्मा ने गाय को राज्य माता का दर्जा देने की मुहीम पुरजोर से चला रखी है और इसको लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधिमंडल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे ।