महावीर इन्टरनेशनल डीडवाना शाखा का गठन
महावीर इन्टरनेशनल डीडवाना शाखा का गठन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : सीकर-जयपुर-कोटा, संभाग रीजन-2 महावीर इंटरनेशनल संस्था के 50वें गोल्डन जुबली अवसर पर डीडवाना में महावीर इंटरनेशनल केंद्र का नया गठन किया गया, जिसमे सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए राजेन्द्र प्रसाद पटवारी, उपाध्यक्ष दिनेश चन्द्र गोड़, महामंत्री विशाल सिखवाल, मन्त्री विनोद मरोठिया, कोषाध्यक्ष मनोज ध्यावाला, डायरेक्टर जगदीश प्रसाद तिवारी को बनाया गया। अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्याम सुंदर जालान ने बताया कि प्राणी मात्र की सेवा में देश के कोने-कोने पर वीर वीराएं अनवरत रूप से 50 वर्षों से सेवा कार्यों में समर्पित भाव से सेवा कार्यों से पहचानी जाने वाली संस्था सब की सेवा सबको प्यार के सिद्धांतों को सर्वोपरि मानते हुए, कार्यरत है, महावीर इंटरनेशनल संस्था में सभी जाति धर्म के सदस्यों का समावेश शामिल है, रीजन 2 में इस वर्ष का यह आठवें नये केंद्र का गठन होने जा रहा है, सेवा कार्यों को और बढ़ावा देने के मध्य नजर शिघ्र ही और भी नए केंद्र और खोले जाएंगे, कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर श्यामसुंदर जालान रीजन सेक्रेटरी महेश कुमार मुंड जोन चैयरमेन नागरमल जांगिड़ डिप्टी डायरेक्टर वीर डॉक्टर एस एन शुक्ला, के सानिध्य में नव निर्वाचित डीडवाना शाखा के पदाधिकारियों की घोषणा की गई, अपेक्स ऑफिस से अप्रूवल आते ही नवगठित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई जाएगी, इस मोके पर राकेश लदनिया,राम अवतार सारडा, महेश कुम्पावत, फारूक गौरी, सुरेश अग्रवाल सहित अनेक सदस्य एवं गणमान्य जन मौजूद रहे।