CRPF में तैनात डिप्टी कमांडेंट का बीमारी से निधन:पैतृक गांव डूमोली कलां में निकली तिरंगा यात्रा, ससम्मान किया किया अंतिम संस्कार
CRPF में तैनात डिप्टी कमांडेंट का बीमारी से निधन:पैतृक गांव डूमोली कलां में निकली तिरंगा यात्रा, ससम्मान किया किया अंतिम संस्कार

सिंघाना : सिंघाना थाना क्षेत्र के डूमोली कलां गांव के निवासी और सीआरपीएफ में कार्यरत डिप्टी कमांडेंट बीनाराम कुमावत (42) का रविवार को बीमारी के कारण निधन हो गया। उनके पैतृक गांव में सोमवार को ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया।
सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट भागीरथ सिंह ने बताया कि बीनाराम कुमावत 211वीं बटालियन में डिप्टी कमांडेंट के पद पर छत्तीसगढ़ में तैनात थे। करीब दस दिन पहले अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।
बीनाराम कुमावत ने 2003 में जालंधर से सीआरपीएफ ज्वाइन की थी। उनका विवाह बीएसएफ में डिप्टी कमांडेंट सरिता से हुआ था, जो वर्तमान में दिल्ली में पदस्थापित हैं। उनकी दस वर्षीय बेटी यूविका कक्षा चार की छात्रा है।

पार्थिव देह के गांव पहुंचने पर निकाली तिरंगा रैली
डिप्टी कमांडेंट के निधन की सूचना से परिवार और गांव में शोक की लहर छा गई। उनकी पार्थिव देह जब गांव पहुंची, तो युवाओं ने सिंघाना से गांव तक तिरंगा रैली निकाली।
सीआरपीएफ की श्रद्धांजलि
दिल्ली से आई सीआरपीएफ की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर बीनाराम कुमावत को अंतिम विदाई दी। सहायक कमांडेंट भागीरथ सिंह ने उन्हें एक होनहार और बहादुर जवान बताया, जिन्होंने नक्सल विरोधी अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
अंतिम संस्कार के दौरान रामवीर गुर्जर, भूपेंद्र गुर्जर, रतिराम, राजेश कसाणा, मोहनलाल, रामधन कुमावत, हंसराम, दूलीचंद, रामनिवास कुमावत, शेर सिंह, हरिश शर्मा, एएसआई सुबेसिंह, और एचसी झाबरमल्ल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। बीनाराम कुमावत के निधन से उनके परिवार, गांव और सीआरपीएफ को गहरा आघात पहुंचा है। उनके कार्यों और सेवाओं को हमेशा याद किया जाएगा।