[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जयपुर में 10 साल के बच्चे के किडनैप की कोशिश:साइकिल से लौट रहा था घर, बदमाश ने मुंह दबा वैन में डाला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जयपुर में 10 साल के बच्चे के किडनैप की कोशिश:साइकिल से लौट रहा था घर, बदमाश ने मुंह दबा वैन में डाला

जयपुर में 10 साल के बच्चे के किडनैप की कोशिश:साइकिल से लौट रहा था घर, बदमाश ने मुंह दबा वैन में डाला

जयपुर : जयपुर में 10 साल के बच्चे के किडनैप की कोशिश करने का मामला सामने आया है। साइकिल से घर लौटते समय नकाबपोश बदमाश ने मुंह दबाकर बच्चे को वैन में डालने का प्रयास किया। करधनी थाना पुलिस किडनैपर की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया- करधनी थाने में लालचंदपुरा निवासी एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 10 साल के बेटे का किडनैप का प्रयास किया गया। शाम करीब 7 बजे नाबालिग बेटा साइकिल से घर लौट रहा था। इसी दौरान मकान के पीछे की ओर गली में नकाबपोश बदमाश वैन लेकर खड़ा था। साइकिल लेकर वहां से जाते समय नकाबपोश बदमाश ने बच्चे को पकड़ लिया। मुंह दबाकर नाबालिग बेटे को जबरन वैन में डालने लगा। बच्चे के खुद को छुड़ाने की कोशिश के दौरान किडनैपर का पैर फिसल गया।

नाबालिग बेटे के परिजनों को आपबीती सुनाई

किडनैपर के गिरने पर पीड़ित बच्चा खुद को छुड़ाकर घर की ओर भाग गया। बच्चे के चुंगल से निकलने पर बदमाश वैन लेकर वहां से फरार हो गया। घर पहुंचकर नाबालिग बेटे के परिजनों को आपबीती सुनाई। कॉलोनी के लोगों के साथ मिलकर परिजनों ने किडनैपर की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।

करधनी थाने में नाबालिग बेटे के किडनैप की कोशिश करने का उसकी मां ने मामला दर्ज करवाया। पुलिस वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ किडनैपर की तलाश कर रही है।

Related Articles