देवसेना संगठन झुंझुनूं के द्वारा किया मिटिंग का आयोजन
देवसेना संगठन झुंझुनूं के द्वारा किया मिटिंग का आयोजन

उदयपुरवाटी : विधानसभा क्षेत्र के भैरू घाट में श्री देवनारायण मंदिर में देवसेना संगठन झुंझुनूं के द्वारा मिटिंग का आयोजन किया गया जिसमें काफी सारे मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया और जिलाध्यक्ष रोहिताश गुर्जर डोई ने बताया कि आने वाले समय में संगठन को जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत किया जाएं और संगठन के द्वारा समाज एवं सर्वसमाज की हर एक बहन बेटी एवं असहाय लोगों की ओर मदद में अग्रसर रहें सरकार की हर एक योजनाओं को लेकर आम जनता को जागरूक करके लाभ दिलाएं संगठन को हर स्थिती से मजबूत किया जाएं सभी पदाधिकारियों ने अपना अपना सुझाव पेश किया।
इस मौके पर जिला महामंत्री रोशन गुर्जर नेवरी, जिला संगठन मंत्री विकास चिरानी,जिला सचिव सिंगर देव गुर्जर बागोरा,उदयपुरवाटी तहसील महासचिव मुकेश गुर्जर बाघोली,उदयपुरवाटी नगरपालिका अध्यक्ष रामवतार कोली, गुढ़ागौड़जी नगरपालिका अध्यक्ष अरविंद गुर्जर बुरली, नवलगढ़ तहसील उपाध्यक्ष रोहिताश कसाणा किरोडी़, मणकसास ग्राम पंचायत अध्यक्ष रामनिवास गुर्जर,बाघोली पंचायत अध्यक्ष दाताराम गुर्जर, राकेश डोई छापोली मनोहर बावता आदि लोग मौजूद रहें!