जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनू विधानसभा उपचुनाव में मतगणना से पहले सैन्य बलों में कार्यरत ऐसे कार्मिक जिन्होंने अपने ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) मतपत्र निर्वाचन अधिकारी को अब तक नहीं भेजें हैं, वे अपने मतपत्र अविलंब पहुंचाएं। यह अपील जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने की है। उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस 23 नवंबर को सुबह 8 बजे तक झुंझुनूं विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी को प्राप्त होने पर ही वे मतपत्र मतगणना में शामिल हो सकेंगे। गौरतलब है कि जिले में कुल 3310 ऐसे मतदाता हैं, जो सैन्य बलों में कार्यरत हैं। इनमें से 3016 कार्मिकों ने ईटीपीबीएस मतपत्र डाऊनलोड किए हैं। अब तक 327 कार्मिकों के ईटीपीबीएस मतपत्र प्राप्त हो चुके हैं।