[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पैगाम ए मुसर्रत कॉन्फ्रेंस (जलसा ) शादियों में फिजूल खर्ची को रोके गरीब बच्चियों की शादी में मदद करें मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पैगाम ए मुसर्रत कॉन्फ्रेंस (जलसा ) शादियों में फिजूल खर्ची को रोके गरीब बच्चियों की शादी में मदद करें मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर नई सड़क स्थित मक्की मस्जिद के पास जलसे का आगाज मौलाना जाकिर रजा ने नाते पाक पढ़कर किया ।जाकिर रजा सूरत गुजरात से जलसे में आए हुए थे। आपने शादियों में फिजूल खर्ची पर बेहतरीन तकरीर की जलसे की सदारत कर रहे शहर इमाम सैयद मोहम्मद अनवार नदीम उल कादरी ने कहा कि शादियों की फिजूल खर्ची रोके और गरीब मस्कीन, बेसहारा,बेटियों की शादियों में मदद करें। आपने कहा अल्लाह और अल्लाह के रसूल की सुन्नत अदा करें। बारातियों का तामझाम लेकर न जाए मस्जिदों में निकाह करें। शादियों को आसान करें। जलसे में पीर सैयद अबरार हुसैन कादरी व सैयद गुलाम मुस्तफा कादरी ने शिरकत की जलसे में मुफ्ती सिकंदर आजम नईमी, मौलाना अनीस रजा, हाफिज हबीउल्लाह, मौलाना अंसार अहमद, ने तकरीर की जलसे का आयोजन हाजी मोहम्मद साबिर इब्राहिम चौहान ने अपने पोते की शादी के मौके पर सवाब की नियत से किया। दूल्हे के पिता असगर चौहान ने बताया कि हमारे यहां पर शादियों में अधिकतर जलसे का आयोजन होता है।

इस मौके पर इस्माइल चौहान, सत्तार चौहान , बरकत चौहान, शौकत चौहान ,सलीम चौहान डॉ जाकिर, हारून गोरी, बबलू चौहान,आदि सैकड़ो की संख्या में जलसे में शिरकत की जलसे के बाद सलातो- सलाम पढ़ा गया और शहर इमाम ने अमन- चैन और भाई चारे की दुआएं की जलसे का संचालन मौलाना जमील अख्तर ने किया। जलसे के बाद सलातो-सलाम पढ़ा गया और शहर इमाम ने अमन- चैन और भाई चारे की दुआएं की।

Related Articles