सिंघाना में पूर्व मंत्री डॉ. शर्मा के जन्मदिन पर बांटे फल
सिंघाना में पूर्व मंत्री डॉ. शर्मा के जन्मदिन पर बांटे फल

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
सिंघाना : पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं नवलगढ़ के पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिन पर सिंघाना के सरकारी अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज सेवी कैलाश पाण्डे ने की। विशिष्ट अतिथि प्रधान हरिकिशन यादव थे। सिंघाना नगरपालिका चेयरमैन विजय पाण्डे ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉ. राजकुमार शर्मा का जन्मदिन धुमधाम से मनाया गया। जिसमें सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को सेव व कैले वितरित किए गए। इसके बाद नवलगढ़ पहुंच कर डॉ. राजकुमार शर्मा से मुलाकात कर उन्हें जन्मदिन के बधाई दी।
इस अवसर पर रविन्द्र रॉकी, बजरंगलाल मीणा, बुधराम सारस्वत, राजेन्द्र शर्मा, महीपाल मीणा, अनिल कुमार, अनूप यादव, प्रमोद, किशोरी गोठवाल, पवन अग्रवाल, संजय शर्मा, नकूल सर्राफ, विक्की मीणा, भूपेन्द्र गुर्जर, शकूर खान, अजीत कुमार व चिरंजीलाल सहित अनेक लोग मौजूद रहे।