[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

अपराधी पर 25 पैसे इनाम घोषित करने का मामला:अपराधियों को अपमानित करने के लिए हो रही छोटे इनामों की घोषणा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़भरतपुरराजस्थानराज्य

अपराधी पर 25 पैसे इनाम घोषित करने का मामला:अपराधियों को अपमानित करने के लिए हो रही छोटे इनामों की घोषणा

अपराधी पर 25 पैसे इनाम घोषित करने का मामला:अपराधियों को अपमानित करने के लिए हो रही छोटे इनामों की घोषणा

भरतपुर : पुलिस पहले अपराधियों को पकड़ने के लिए उन पर इनाम घोषित करती थी। अब अपराधियों को अपमानित करने के लिए भी ऐसा करने लगी है। इसी के चलते जिले में एक बदमाश पर महज 25 पैसे का इनाम घोषित किया गया। ऐसा पहली बार नहीं किया गया है। इससे पहले झुंझनू में 50 पैसे और उत्तराखंड में पांच रुपए जितने कम इनाम की घोषणा की जा चुकी है।

मई निवासी खूबीराम जाट ने जानलेवा हमला दो लोगों की हड्डियां तोड़ दी थी। उसके खिलाफ पहले मारपीट और जानलेवा हमले के तीन मुकदमे दर्ज हो चुके थे। ताजा केस में वह पुलिस के तलब किए जाने पर पेश नहीं हुआ। ना ही पुलिस उसे पकड़ पा रही थी। ऐसे में लखनपुर थाना पुलिस ने बदमाश के खिलाफ इनाम की घोषणा करने का प्रस्ताव भेजा। जिस पर एसपी मृदुल कच्छावा ने उस पर 25 पैसे का इनाम घोषित किया।

घोषणा होते ही पुलिस ने वायरल करने की सलाह के साथ इसकी जानकारी पीड़ित को भी उपलब्ध कराई। जिससे आरोपी को पकड़ने में पुलिस को मदद मिल सके। पुलिस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी इसका प्रचार किया।

झुंझुनूं में 50 पैसे और ऊधमसिंह नगर में 5 रुपए रखा इनाम, पुलिसकर्मियों के लिए रकम से ज्यादा रिवार्ड अंकों का महत्व

केस – 1

आठ महीने पहले 50 पैसे इनाम झुंझुनूं के सिंघाना थाने में सिलारपुरी निवासी योगेश उर्फ योगी मेघवाल के खिलाफ आर्म्स एक्ट के दो मुकदमे दर्ज थे। अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ रहा था। ना ही उसकी कोई सूचना मिल रही थी। दूसरी ओर जिले में अपराधी अपने पर घोषित इनाम का उपयोग शेखी बघारने में करने लगे थे।

ऐसे में एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई ने फरवरी 24 में उस पर केवल 50 पैसे का इनाम घोषित किया। जिससे अपराधियों को मनोबल टूटे। उल्लेखनीय है कि तीन साल पहले विश्नोई भरतपुर एसपी रह चुके हैं। बच्चों की परवरिश में अभिभावकों की लापरवाही पर लेकर उनके संबोधन सुर्खियां बटोर चुके हैं।

केस – 2 – फायरिंग करने वालों पर पांच रुपए

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले में पिछले महीने गैंगवार हुई। दो गुटों के बीच 40 राउंड गोलियां चली। इनमें तीन बदमाश फरार हो गए। अभियुक्तों लोगों से कहते फिर रहे थे, “देखते हैं पुलिस कितना इनाम घोषित करती है”। जब यह बात एसएसपी मणिकांत मिश्रा को पता चली तो उन्होंने अभियुक्तों पर पांच-पांच रुपए का इनाम घोषित किया। जिससे अपराधियों को खुद को बड़ा बदमाश बताने की कोशिशों को करारा जवाब दिया जा सके।

पदोन्नति में सहायक होते हैं रिवार्ड अंक

अपराधियों को पकड़वाने में पुलिस की मदद करें इसके लिए अधिकारी इनाम की घोषणा करती आई है। इसके लिए बजट नहीं बढ़ा ऐसे में अधिकारियों ने इनाम की रकम को कम करते गए। कई मामलों में महज 100 रुपए इनाम की घोषणा की जाने लगी। इनामी अपराधी को पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को इनामी रकम के साथ रिवार्ड के तौर पर एक अंक मिलता है। यह अंक पदोन्नति के दौरान जोड़ा जाता है। अधिक इनामी अपराधियों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मी पदोन्नति परीक्षाओं में ज्यादा बाजी-मार पाते हैं।

Related Articles