राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेता रफीक मंडेलिया ने बिन माँ-बाप की बेटी का भरा भात
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश उपाध्यक्ष वरिष्ठ नेता रफीक मंडेलिया ने बिन माँ-बाप की बेटी का भरा भात

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : स्थानीय बाल्मीकि बस्ती में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने बिन मां बाप की व गरीब परिवार की बेटी दीपा का भरा भात मेहतर समाज एकता अधिकार मंच चूरू के संयोजक राकेश पंवार ने बताया कि वाल्मीकि बस्ती की बीन मां बाप की बेटी दीपा जो कि अपने ताऊ और ताई के यहां बचपन से रहती आ रही है क्योंकि बचपन में ही उनके मां-बाप की मृत्यु हो चुकी थी और बचपन से लेकर आज तक अपने ताऊ के यहां रह रही थी दीपा की शादी की बात चल रही थी तो गरीब परिवार की होने की वजह से उसके ताऊ पप्पू राम ने निवर्तमान मनोनीत पार्षद अशोक पंवार के समक्ष अपनी समस्या को रखा और अशोक पंवार ने वादा किया कि बहन दीपा की शादी हम बड़े ही धूमधाम से करेंगे और यह बात अशोक पवार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रफीक मंडेलिया के सामने रखी तो तुरंत प्रभाव से रफिक मंडेलिया ने अपने प्रतिनिधि शहर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चूरू असलम खोखर को बहन दीपा के घर भेजा और भात के रूप में ₹21000 नगद बहन दीपा को उपहार स्वरूप तथा पूरे हिंदू रीति रिवाज के अनुसार जिस प्रकार भात में चुनरी साड़ीया सूट व उपहार स्वरूप होते हैं वह सब भात का सामान बेटी को दिया ज्ञात हो की इससे पहले भी निवर्तमान मनोनीत पार्षद अशोक पंवार की प्रेरणा से किन्नर अखाड़ा राजगढ प्रमुख मंजू बाई के द्वारा बहन दीपा को ₹100000 से अधिक का घरेलू सामान ऊपर स्वरूप प्रदान किया निवर्तमान पार्षद अशोक पंवार के द्वारा दीपा की ताई मंजू को सम्मान स्वरूप चुनरी उढाकर अन्य घरेलू सामान प्रदान किया इतना प्यार और सम्मान पाकर बहन दीपा के आंखों में से आंसू निकल गए और सभी को दिल से धन्यवाद दिया दीपा की ताई ने भारत में आए हुए सभी लोगों का तिलक कर के स्वागत किया गया अवसर पर वाल्मीकि समाज प्रमुख हड़मान चंदेलिया यूवा नेता प्रीत चांवरिया, संदीप चांवरिया, अभिषेक पँवार ,आकाश चंदेलिया, अरुण हटवाल ,राजेन्द्र पँवार, किशन हटवाल, शान्तिलाल चंदेलिया, मुनालाल चांवरिया, विनय चांवरिया , रोहित जेदिया ,राजा हिंदुस्तानी, नवीन पंडित, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे सभी ने रफीक मंडेलिया के इस कार्य की प्रशंसा की ।