सीथल गांव में छावसरी रोड पर मिला युवक का अर्द्धनग्न शव, छावसरी का रहने वाला था
छेड़छाड़ को लेकर दो दोस्तों ने ही युवक की पीटकर हत्या की, पत्थर से सिर फोड़ा

गुढ़ागौड़जी : छेड़छाड़ को लेकर दो दोस्तों ने मिलकर एक युवक की पीट-पीटकर व पत्थर से सिर में वार कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान छावसरी निवासी सुनील कुमावत (30) पुत्र नत्थूराम के रूप में हुई है। युक्क का गुरुवार सुबह सीथल से छावसरी जाने वाली सड़क के किनारे अर्द्धनग्नावस्था में शव मिला।

गुढ़ागौड़जी थानाधिकारी राममनोहर ठोलिया ने बताया कि सुनील बुधवार रात करीब आठ बजे जल्द आने की बात कहकर घर से निकला था। गुरुवार सुबह उसका शव सीथल-छावसरी मार्ग पर सड़क किनारे मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल, एमओबी, डॉग स्क्वॉयड को बुलाया गया। जहां सुनील का शव पड़ा था, वहां खून बह रहा था। सुनील के सिर व चेहरे पर चोट के निशान थे। वह चेजा मिस्त्री था और अविवाहित था। शव को गुढ़ागौड़जी में मोर्चरी में रखवाया। इस संबंध में उसके भाई किशोर कुमावत ने अज्ञात लोगों के खिलाफ भाई की हत्या करने का मामला दर्ज कराया है। दो युवकों को डिटेन किया है। दोनों युवक रात को सुनील के साथ देखे गए थे।

सड़क पर 3 जगह मारपीट करने के साक्ष्य, खून के धब्बे मिले
सीआई ने बताया कि सुनील के साथ तीन जगह मारपीट करने के साक्ष्य मिले हैं। पहले रामलालपुरा जाने वाले तिराहे के पास सुभाष के घर के पास सड़क पर मारपीट की गई। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर पास ही परिवार समेत रह रहा सुभाष घर से बाहर निकला। सुभाष ने बताया कि उसी समय संयोग से एक गाड़ी रामलालपुरा की और से आई तो उसकी लाइट में उसने देखा कि दो युवक एक युवक के साथ मारपीट कर रहे थे। उसके कपड़े निकाल कर पीट रहे थे। वहां पुलिस को सड़क पर खून के धब्बे मिले हैं। बाद में उसे पीटते पीटते छावसरी की और लेकर गए। करीब 100 मीटर की दूरी पर पुलिस को एक चाबी मिली है जिसे कुछ लोग सुनील की बता रहे हैं। सड़क किनारे मिट्टी में लड़ाई करने के निशान मिले हैं। उसके थोड़ी दूर पर सुनील का शव मिला है। वहां भी संभवतया मारपीट की गई थी।

मां से झगड़ने पर 2 दिन पहले शांतिभंग में पकड़ा था
सुनील को गुढ़ा पुलिस ने दो दिन शांतिभंग शांतिभंग में में गिरफ्तार किया था। एएसआई महावीर ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक बजे अभय पहले कमांड से सूचना मिली कि छावसरी गांव में एक युवक शराब पीकर मां के साथ मारपीट कर रहा है। तब पुलिस सुनील को छावसरी से गुढ़ा थाने लेकर आई। उसकी मां ने पुलिस को बताया था कि उसके तीन बेटे हैं। दो बेटे शादी शुदा हैं जो अलग रहते हैं। सुनील अविवाहित है तथा उसके पास रहता है। सुनील के पिता का कई साल पहले ही देहांत हो चुका था। सुनील कई बार शराब पीकर उसके साथ धक्का मुक्की करता है। तब पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। सुनील कुमावत शराब पीने का आदी था। उसने नशे में एक युवती से छेड़छाड़ की थी। इस बात को लेकर उसके दोस्त उसे सबक सिखाना चाहते थे। लेकिन शराब के नशे में प्रतिरोध करने पर पत्थर से सिर फोड़ दिया। खून बहने से मौत हो गई।
शराब पीने के बाद हुआ झगड़ा
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि बुधवार रात करीब आठ बजे गांव के ही दो युवकों ने उसे बुलाया। तीनों ने छावसरी गांव में दुकान से शराब खरीदी। उसके बाद सीथल जाने वाले रास्ते पर गए। शराब पीने के बाद उनमें झगड़ा हुआ। गला दबाकर व पत्थर से वारकर उसकी हत्या की गई है। झगड़ते हुए कई दूर तक गए हैं। खून से सना पत्थर मिला है। उसकी बनियान फटी हुई थी घुटने तक पेंट निकाली हुई थी। घटनास्थल पर शराब के पव्वे पड़े मिले हैं।