[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

विश्व मधुमेह दिवस पर नर्सिंग स्टूडेंट ने रैली निकाली:पीएमओ बोले- इस साल अस्पताल में 25 फीसदी डायबिटीज रोगी बढ़े


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

विश्व मधुमेह दिवस पर नर्सिंग स्टूडेंट ने रैली निकाली:पीएमओ बोले- इस साल अस्पताल में 25 फीसदी डायबिटीज रोगी बढ़े

विश्व मधुमेह दिवस पर नर्सिंग स्टूडेंट ने रैली निकाली:पीएमओ बोले- इस साल अस्पताल में 25 फीसदी डायबिटीज रोगी बढ़े

झुंझुनूं : विश्व डायबिटीज दिवस पर गुरुवार को झुंझुनूं के राजकीय बीडीके अस्पताल के नर्सिंग स्टूडेंट्स ने जागरूकता रैली निकाली। इसी साथ अस्पताल में स्क्रीनिंग कैंप भी लगाया। रैली बीडीके अस्पताल से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से निकली।

रैली में विद्यार्थियों ने हाथों में पट्टीकाओं पर डायबिटीज जागरूकता के संदेश लिख रखे थे। विद्यार्थियों ने नारे लगाकर आमजन को जागरूक किया।

इस अवसर पर पीएमओ डॉ संदीप प्रचार ने कहा कि बीडीके अस्पताल में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष 25 प्रतिशत डायबिटीज के रोगियों में बढ़ोतरी हुई है, जिसके कारण मुख्यतः आमजन में जागरूकता, जांच एवं खानपान में बदलाव है।

वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ जितेंद्र भांबू ने बताया कि बच्चों में टाइप वन डायबिटीज के काफी केस मिल रहे हैं। बच्चों में बार-बार पेशाब आना, बार-बार बीमार होना, देरी से ठीक होना, चोट लगने पर घाव का देरी से ठीक होना जैसे लक्षण होने पर शिशु रोग विशेषज्ञ से जांच अवश्य करवाएं।

ऐसे लक्षणों वाले बच्चों में भी स्क्रीनिंग की आवश्यकता है। बीडीके अस्पताल में पूर्ण जांच एवं उपचार की सेवाएं उपलब्ध है। फिजीशियन डॉ कृष्णा ने बताया कि अस्पताल के कमरा नं 15 में एनसीडी के तहत रोगियों की नियमित जांच की जाती है।

8 नए मरीज मिले

कैंप में पुराने एवं नए रोगियों की जांच फिजीशियन डॉ कृष्णा ने की। डायबिटीज स्क्रीनिंग कैम्प में 189 रोगियों की जांच की गई। जिसमें 8 नये डायबिटीज रोगी मिलें तथा 39 पुराने रोगियों की जांच कर उपचार किया गया । 31 रोगी डायबिटीज एवं बीपी दोनों से ग्रसित पाए गए।

Related Articles