नीट में सिलकेशन के नाम पर नाबालिग से अश्लील हरकतें:कोचिंग संचालक ने 10 लाख रुपए भी मांगे, फीस लौटाने से कर रहा मना
नीट में सिलकेशन के नाम पर नाबालिग से अश्लील हरकतें:कोचिंग संचालक ने 10 लाख रुपए भी मांगे, फीस लौटाने से कर रहा मना

सीकर : सीकर के एक प्राइवेट कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालक पर नीट में सिलेक्शन कराने के नाम पर 10 लाख मांगने व नाबालिग लड़कियों से अश्लील हरकतें करने के आरोप लगे हैं। लड़कियों ने सीकर एसपी को रिपोर्ट देखकर कोचिंग संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
पुलिस को दी रिपोर्ट में नाबालिग ने बताया- वह अपनी बहन के साथ नीट में एडमिशन के लिए प्राइवेट कोचिंग इंस्टिट्यूट में आई थीं। दोनों ने फीस के 75-75 हजार रुपए जमा करवा दिए थे। इस तरह दोनों बहनों ने टोटल 1 लाख 50 हजार रुपए तीन किस्तों में फीस जमा करवा दी। इसके बाद इंस्टिट्यूट के संचालक ने लड़कियों से कहा- अगर उन्हें नीट में सिलेक्शन करवाना है तो 10 लाख अपने पापा से लाकर दे दो। तब लड़कियों ने कहा- इतने पैसे उनके पास नहीं है और वह गरीब है।
इसके बाद संचालक ने उनसे कहा- पैसे नहीं है तो जैसा मैं कहता हूं वैसा करना पड़ेगा। बाद में संचालक दोनों बहनों से अश्लील हरकतें और अश्लील बातें करने लगा। संचालक ने कहा- अगर इस बारे में किसी को बताया तो वह उनसे कोचिंग से बाहर निकाल देगा। इसके बाद दोनों लड़कियां डिप्रेशन में रहने लगी। तब एक लड़की ने सुसाइड की कोशिश भी की। लड़कियां अपने गांव चली गई।
बाद में जब वापस लौटी तो उन्होंने कोचिंग सेंटर से फीस मांगी लेकिन कोचिंग संचालक ने फीस देने से मना कर दिया। फिलहाल एसपी के आदेश पर उद्योग नगर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।