उदयपुर : उदयपुर में युवक ने होमगार्ड जवान के साथ डंडे से जमकर मारपीट कर दी। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं रुका और डंडे मारता रहा। मामला शहर के पारस चौराहे पर मंगलवार दोपहर का है। मारपीट में होमगार्ड जवान के मुंह और हाथ पर चोट लगी है।
सूरजपोल थानाधिकारी रतनसिंह चौहान ने बताया- ट्रैफिक ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान मानसिंह ने युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज करवाया है। तीनों को डिटेन किया गया है।
मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। इसमें युवक डंडा लेकर मारपीट करते नजर आ रहा है। उसके परिवार की एक महिला उसे रोक रही है। इसके बाद भी गुस्से में आग बबूला युवक होमगार्ड को मारने आगे बढ़ता है।
सीट बेल्ट नहीं लगाने पर रोका था
होमगार्ड जवान मानसिंह ने बताया- मैं पारस चौराहे पर तैनात था। वैन चालक को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर रोका गया। वैन को रोकते ही चालक सैयद मोहब्बत निवासी किशनपोल बहस करने लगा।
उसकी पत्नी ने भी वैन से उतर कर मेरे साथ धक्का-मुक्की की। इतने में सैयद ने फोन करके अपने बेटे कुमेल उर्फ सैयद जोएब को मौके पर बुला लिया। उसने आते ही डंडे से मारपीट शुरू कर दी। इधर, सैयद जोएब का कहना है कि होमगार्ड जवान ने उसके पिता पर हाथ उठाया था।
मानसिंह ने बताया- चालक ने उसे धमकाया और लड़के लेकर आने की बात कही। तब उसने चालक पर हाथ उठाया था।
वैन चालक से वाहन के जरूरी कागजात दिखाने को कहा था। इस पर वे भड़क गए। उनके बेटे ने होमगार्ड से मारपीट की। -अशोक आंजना डिप्टी ट्रैफिक पुलिस
गाड़ी के कागजात दिखाने को कहा था
ट्रैफिक पुलिस डिप्टी अशोक आंजना ने बताया- वैन को रोकने के बाद चालक से वाहन के जरूरी कागजात दिखाने को कहा गया था। इस पर वह भड़क गए और गुस्से में होमगार्ड जवान से बहस करने लगे। उन्होंने बेटे को फोन करके मौके पर बुलाया। बेटा डंडा लेकर पहुंचा और गुस्से में होमगार्ड से मारपीट कर दी।