चूरू : दिव्यांगजनों के सशक्तीकरण के लिए भारत सरकार द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 हेतु नेशनल ई-स्कॉलरशिप योजनान्तर्गत कक्षा 9 से उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति हेतु आमंत्रित किए गए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर की गई है। इस योजना में संचालित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास स्तर पर ऑनलाईन आवेदन किए जा सकते हैं।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चूरू के उप निदेशक नगेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि मान्यता प्राप्त राजकीय शिक्षण संस्थानों/निजी शिक्षण संस्थानों में कक्षा – 9 से उच्च शिक्षा में अध्ययनरत विशेष योग्यजन विद्यार्थी अपनी पात्रता के अनुरूप छात्रवृत्ति के लिए नेशनल ई-स्कॉलरशिप पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे। योजना से संबंधित विभागीय दिशा-निर्देश www.Scholarships.gov.in पर उपलब्ध है।