सीकर : सीएमएचओ डॉ. निर्मल सिंह ने सोमवार को शहरी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्धारित ड्रेस में संस्थान में आने की हिदायत दी। चिकित्सा संस्थानों में आने वाले आमजन और रोगियों को गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सकीय सेवाएं, सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा।
सीएमएचओ ने सीकर शहर के अरबन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तीन नंबर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाफ की उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, एनसीडी स्क्रीनिंग, मौसमी बीमारियों की रोकथाम, जांच योजना के तहत उपकरणों का रख-रखाव व जांचों की स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने संस्थान में गमलों में लगे पौधों की समय पर सार-संभाल करने और कार्यरत कार्मिकों को पौधे आवंटित कर गमलों पर उनके नाम अंकित करने के निर्देश दिए ताकि गमलों में लगे पौधे मृत न हो। संस्थान की इंचार्ज डॉ. रूचिका पूनिया ने संस्थान की प्रतिदिन की ओपीडी और आमजन को संस्थान पर दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं की जानकारी दी।