न्यायिक न्यायालयों में रहेगा मतदान दिवस का अवकाश
न्यायिक न्यायालयों में रहेगा मतदान दिवस का अवकाश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल
झुंझुनूं : विधानसभा उप चुनाव के मतदान दिवस 13 नवम्बर को झुंझुनूं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में स्थित समस्त न्यायिक न्यायालयों एवं कार्यालयों का सावर्जनिक अवकाश रहेगा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश दीपा गुर्जर ने बताया कि पुनर्मतदान की स्थिति में पुनर्मतदान की तिथि को भी सावर्जनिक अवकाश रहेगा।