[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नोबल स्कूल के छात्र वंश की पुस्तक जल्द होगी प्रकाशित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

नोबल स्कूल के छात्र वंश की पुस्तक जल्द होगी प्रकाशित

नोबल स्कूल के छात्र वंश की पुस्तक जल्द होगी प्रकाशित

बुहाना : शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाली नोबल स्कूल के कक्षा 8 के छात्र वंश महराणिया ने एक पुस्तक का संपादन किया है। पुस्तक “भारत एक नजर- सामान्य ज्ञान” के नाम से प्रकाशित की जाएगी। छात्र संपादक वंश ने बताया कि पुस्तक में भारत से जुड़ी सभी मूलभूत जानकारियां उपलब्ध है। प्रभु राम तथा कौरव- पांडव सहित मुगलो की पीढ़ी का भी उल्लेख किया गया है। वंश महराणिया ने बताया कि पुस्तक रचना के लिए उनकी माता बबीता कुमारी ने सहयोग किया तथा इसकी प्रेरणा संस्था के प्रबंधक संदीप नेहरा से मिली जो प्रार्थना सभा में हमें प्रेरणादायक बातें बतलाते हैं। संस्था के प्रबंध निदेशक संदीप नेहरा ने बताया कि बालक वंश प्रतिभावान छात्र है। अपनी जिज्ञासा को शांत करने के कारण उन्होंने प्रश्न- उत्तरों की एक श्रृंखला बनाई और उसे क्रमानुसार व्यवस्थित कर पुस्तक का रूप दिया। यह पुस्तक छात्र-छात्राओं सहित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वालों के लिए भी उपयोगी सिद्ध होगी क्योंकि इसमें भारतीय इतिहास, राजनीतिक घटनाक्रम और राजस्थान की आवश्यक जानकारियां उपलब्ध है। इसके संपादन के लिए संस्था के प्रधानाचार्य सहित सुमन नेहरा, नरेंद्र ,रविन्द्र सहित समस्त स्टाफ ने बधाई दी है। पुस्तक का विमोचन 17 जनवरी को शिक्षाविद एस.एस. नेहरा की स्मृति दिवस पर किया जाएगा।

Related Articles