[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ में RSS का बरसो बाद हुआ पथ संचलन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ में RSS का बरसो बाद हुआ पथ संचलन

"कस्बे में जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया भव्य स्वागत"

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : सुभाष चन्द्र चौबदार

नवलगढ़ : राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ RSS द्वारा पथ संचलन का आयोजन किया गया आरएसएस से जुड़े संकड़ों कार्यकर्ताओ ने कदम से कदम मिलाकर पथ संचलन निकला। इस दौरान रास्ते में जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। पथ संचलन के लिए बावड़ी गेट स्थित महावीर व्यामशाला में स्वयं सेवक इक्कठा हुए महावीर व्यामशाला से बावड़ी गेट, पोदार गेट, मिंतर चौक, नाहरसिंह पार्क, नानसा गेट होते हुए कस्बे में पथ संचलन करते हुए महावीर व्यामशाला में समापन किया पथ संचलन में नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल ने भी गणवेश में भाग लिया।

विधायक ने बताया कि नवलगढ़ में एक ही शाखा है पहले पांच छः शाखाये लगती थी कई सालो बाद पहली बार पथ संचलन हुआ है पहले जैसे शाखाये लगती थी हमारा प्रयास रहेगा की खूब शाखाये लगे। पथ संचलन हमारी एकता को दर्शाता है। वीरपाल सिंह शेखावत ने कहा की नवरात्रा में नो दिन दुर्गा पूजा करने के बाद विजय दशमी पर पर शक्ति प्रदर्शन करने की सनातन संस्कृति की पुरानी परम्परा रही है राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ उसी व्यवस्था को पुनः जीवित पुनः जागृत करने के लिए इसे आयोजन करता है। उसी संखला में आज नवलगढ़ में पथ संचलन का आयोजन किया है।

इस मौके पर विधायक विक्रम सिंह जाखल, वीरपाल सिंह शेखावत, योगेन्द्र मिश्रा, शंकर लाल शर्मा, विनोद जाखड़, सुभाष भूत डूंडलोद, विश्वनाथ जोशी, जिला प्रचारक अक्षय, रामकुमार सिंह राठौड़, मुरारी लाल सैनी, राम मोहन सेकसरिया, प्रमोद बलौदा, श्रीकांत मुरारका, शिवरतन मुरारका, रोहित राठौड़, मनोज सोनी, जयंती बील, मुरली मनोहर चोबदार, सुरेन्द्र ख्यालिया, आदि मौजूद थे।

Related Articles