[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उप चुनाव के लिए 12 नवम्बर को होगी मतदान दलों की रवानगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उप चुनाव के लिए 12 नवम्बर को होगी मतदान दलों की रवानगी

उप चुनाव के लिए 12 नवम्बर को होगी मतदान दलों की रवानगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद आरिफ चंदेल

झुंझुनूं : विधानसभा उप चुनाव के लिए मतदान दलों को तृतीय प्रशिक्षण तथा उनकी रवानगी 12 नवम्बर को सेठ मोतीलाल से की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा ने बताया कि मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण सेठ मोतीलाल कॉलेज साईंस ब्लॉक के सामने मुख्य लॉन में आयोजित होगा। माईक्रो आब्जर्वर की बैठक व्यवस्था शिक्षा भवन के भू तल के कमरा नम्बर 103 में की जाएगी। केन्द्रीय पर्यवेक्षक के द्वारा माईक्रो आर्ब्जवर की ब्रीफिंग की जाएगी। दिव्यांग प्रबंधित मतदान केन्द्र पर नियुक्त कार्मिकों के लिए सिटिंग अरेन्जमेंट प्रथम पंक्ति में रहेगी, जिनके वाहन मुख्य भवन के परिसर में अनुमत होंगे। वहीं महिला प्रबंधित मतदान दलों के वाहनों की व्यवस्था पृथक से की जाएगी। रिटर्निग अधिकारी द्वारा मतदान दलों को बैठक स्थल पर ही उनकी कुर्सी के समीप ईवीएम/वीवीपैट की उपलब्धता करवाई जाएगी। इसी प्रकार सैक्टर मजिस्ट्रेट्स को भी मतदान सामग्री का वितरण बैठक स्थल पर ही किया जाएगा। कॉलेज परिसर में सामान्य कंट्रोल रूम एवं पुलिस कंट्रोल रूम संचालित किया जाएगा।

Related Articles