गंदा पानी पीने को मजबूर लोग:घरों में आ रहा मटमैला पानी, आंदोलन की चेतावनी दी
गंदा पानी पीने को मजबूर लोग:घरों में आ रहा मटमैला पानी, आंदोलन की चेतावनी दी

नवलगढ़ : नवलगढ़ के वार्ड 36 में घरों में मटमैला पानी आ रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में कई बार जलदाय विभाग से इस बारे में शिकायत की जा चुकी है। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। यह परेशानी पिछले तीन माह से बनी हुई है।
वार्ड के लोगों ने बताया कि वार्ड के कई घरों में पीने का पानी पिछले कुछ दिनों से मटमैला आ रहा है। पानी इतना मटमैला है कि उसको पीना तो दूर कपड़े भी नहीं धोए जा सकते हैं। वार्डवासियों को कुएं पर जाकर पानी लाना पड़ रहा है। वार्डवासियों ने चेतावनी दी हैं कि अगर जलदाय विभाग ने वार्ड की सुध नहीं ली तो विभाग के कार्यालय पर धरना- प्रदर्शन किया जाएगा। वार्ड की महिलाओं ने विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि अधिकारी अपनी जिम्मेदारी से भाग रहे है, ऐसे लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
इस दौरान ओमप्रकाश डीडवानिया, पवन जांगिड़, श्रीराम शर्मा, गिरधारीलाल शर्मा, कल्पनादेवी, मनीषा शर्मा, सुमित, अमित, सुनीता देवी, सरला देवी, इंद्रा योगी, ममता व गीता देवी सहित कई वार्ड के लोग मौजूद थे।