[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

80 लाख रुपए के जेवरात चोरी करने वाला गिरफ्तार:खुद को हाइकोर्ट का वकील बताता था, चोर की शिफ्ट कार से थी पहचान जिसके पीछे लगी थीं कई थानों की पुलिस


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

80 लाख रुपए के जेवरात चोरी करने वाला गिरफ्तार:खुद को हाइकोर्ट का वकील बताता था, चोर की शिफ्ट कार से थी पहचान जिसके पीछे लगी थीं कई थानों की पुलिस

80 लाख रुपए के जेवरात चोरी करने वाला गिरफ्तार:खुद को हाइकोर्ट का वकील बताता था, चोर की शिफ्ट कार से थी पहचान जिसके पीछे लगी थीं कई थानों की पुलिस

झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर के अंबेड़कर नगर में करीब सप्ताह भर पहले हुई चोरी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक शिफ्ट कार भी जब्त की है। थानाधिकारी पवन चौबे ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजेन्द्र प्रसाद(42) पुत्र रामस्वरूप निवासी खेतड़ी(झुंझुनूं) है।

आरोपी खुद को हाइकोर्ट को वकील बताता था। आरोपी को करीब 400 सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर चिड़ावा से पकडा है। आरोपी आदतन चोर है, उसके खिलाफ प्रदेश के अलग अलग जिलों में कई मामले दर्ज है।

शिफ्ट कार के नाम से थी चोर की पहचान
शिफ्ट कार के नाम से थी चोर की पहचान

झुंझुनूं में चोरी की कई वारदात खुलने की संभावना है। आरोपी से पूछताछ जारी है। गौरतलब है कि आरोपी ने 3 नवंबर को वार्ड नं. एक में स्थित अंबेड़कर नगर में बंद मकान का ताला तोड़कर करीब 80 लाख रूपए के जेवर, 2 लाख 50 हजार रुपए की नगदी और सामान चोरी कर ले गए।

घटना के समय परिवार के लोग अपने दूसरे घर में गए हुए थे। जब वापस लौटे और मकान के अंदर गए तो सामान बिखरा हुआ पड़ा था।

इस संबंध में पीड़ित भागीरथ मल कुमावत ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया था।

इस केस को साल्व करने के लिए झुंझुनूं कोतवाली के कॉस्टेबल प्रवीण कुमार ने दिन रात मेहनत की। करीब एक सप्ताह तक आरोपी का पीछा किया, 400 के करीब सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। फिर कहीं जाकर आरोपी पकड़ में आया।

कोतवाली के कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार जाखड़ ने पीछा कर पकड़ा चोर
कोतवाली के कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार जाखड़ ने पीछा कर पकड़ा चोर

चोर की पहचान शिफ्ट कार

आरोपी राजेन्द्र प्रसाद की पहचान शिफ्ट कार से है, वह जहां भी चोरी करने जाता शिफ्ट कार साथ लेकर जाता। पुलिस रिकॉर्ड में भी उसकी पहचान शिफ्ट कार से थी। पुलिस उसका नाम और पता नहीं जानती थी, पुलिस को भी यही पता था कि एक चोर है, जो शिफ्ट कार में घूमकर चोरी करता है। आरोपी ने काफी समय से पुलिस की नाक में दम कर रखा था। आरोपी के पकड़े जाने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है।

Related Articles