झुंझुनूं : प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार को हुई जनसभा में कांग्रेस पर पेपरलीक के आरोप व यमुना जल समझौता पर दिए बयान पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि जब भी वे झुंझुनूं आते हैं, तो बीजेपी के कार्यकर्ता आशा से उनको देखते हैं कि कुछ तो कम से कम उनके द्वारा किया जाएगा, लेकिन बार-बार क्यों जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा झूठ बोलने की ट्रेंनिंग दी जाती है कि एक झूठ को बार-बार बोलो ताकि लोगों को सच लगने लग जाए। आज वो बात करते हैं बार-बार पेपर लीक की, तो गत कांग्रेस सरकार पेपर लीक और पेपर माफियों के खिलाफ सबसे पहले इस देश में कानून लेकर आई, ताकि आगे से इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो।
वहीं भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान में और केंद्र दोनों जगह सरकार होने के बाद नीट परीक्षा में हुए घोटाले पर चुप है। वहीं यमुना जल समझौते की लोकसभा चुनाव में बात कह कर गए थे? लेकिन समझौते के मुताबिक हरियाणा में बरसात का अतिरिक्त पानी होने पर ही राजस्थान को मिलेगा। यानी ना तो नौ मन तेल होगा, ना राधा नाचेगी। ये लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। विकास के नाम पे अभी कुछ नहीं है।
लेकिन झुंझुनू की जनता सब समझती है । जिस तरह लोकसभा चुनाव में भाजपा को करारी हार मिली, विधानसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस निश्चित रूप से जीतेगी।