झुंझुनूं : डेंगू रोकथाम के लिए जिला मुख्यालय के रीको और मान नगर क्षेत्रों में शनिवार को फॉगिंग करवाई गई। सीएमएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि हर दिन एंटी डेंगू गतिविधियों का संचालन विभाग द्वारा किया जा रहा है इस कड़ी में शनिवार को शहर के रीको एरिया में ज्यादा मच्छरों की शिकायत पर फॉगिंग करवाई गई। इसी तरह मान नगर में भी फॉगिंग करवाई गई। सीएमएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि अभी भी मच्छरों सीजन बना हुआ है सभी को मच्छरों से बचने के विभिन्न उपायों को अपनाना चाहिए ताकि इनके द्वारा होने वाले संक्रमण से बचा जा सके। विभाग अपने स्तर पर इनको रोकने के प्रयास कर रहा है आमजन को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।
Related Articles
कार ने बाइक सवार 2 युवकों को कुचला, मौत:बैलगाड़ी की टक्कर से सड़क पर गिरे थे दोनों, घायल का अस्पताल में चल रहा इलाज
6 hours ago
बिजली निगम के एसई ने की उपखंड स्तरीय जनसुनवाई:थप्पड़ कांड के बाद RAS संगठन ने की पेन डाउन हड़ताल, कुल 13 प्रकरण किए दर्ज
6 hours ago