राजगढ़ में रेस्टोरेंट से बाल मजदूर को करवाया मुक्त:समिति के सामने किया पेश, काउंसलिंग कराने के बाद परिजनों को सौंपा
राजगढ़ में रेस्टोरेंट से बाल मजदूर को करवाया मुक्त:समिति के सामने किया पेश, काउंसलिंग कराने के बाद परिजनों को सौंपा

चूरू : चूरू की मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने राजगढ़ के एक रेस्टोरेंट में कार्रवाई करते हुए एक लड़के को बाल श्रम से मुक्त करवाया है। रेस्क्यू किए गए लड़के को चूरू की बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया, जहां काउंसिलिंग के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया है। रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। राजगढ़ के घंटाघर के पास जैन रेस्टोरेंट एंड जनरल स्टोर पर नाबालिग से बाल श्रम करवाया जा रहा था। नाबालिग ने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक उससे सुबह आठ से शाम आठ बजे तक कार्य करवाता है। उसको आठ हजार रुपए प्रतिमाह देता था। उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट मालिक राजगढ़ के वार्ड आठ निवासी नरेंद्र ओसवाल के खिलाफ बाल श्रम अधिनियम, जेजे एक्ट और बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। नाबालिग का रेस्क्यू कर चूरू बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।