केबल चोरी के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
केबल चोरी के आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार

खेतड़ी नगर : मेहाड़ा थाना क्षेत्र के बेसरड़ा गांव के खेत में बने कुएं से केबल चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने मात्र 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी सरदारमल चौधरी ने बताया कि बेसरड़ा निवासी मंगलाराम के खेत में बने कुएं से बुधवार रात्री को केबल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। केबल चोरी के आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित कर तलाश शुरू की। मुखबीर के जरीए मिली सूचना के आधार पर बेसरड़ा निवासी गुलझारीलाल गुर्जर को दस्तायाब कर सख्ती से पुछताछ की तो उसने केबल चोरी करना कबुल कर लिया। केबल चोरी करने के आरोप में गुलझारीलाल गुर्जर को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है कि चोरी की वारदात में और कोन-कोन शामिल थे। आरोपी से अन्य चोरी की वारदात खुलने की भी संभावनाएं है। टीम में थानाधिकारी सरदारमल चौधरी, एचसी शैतानसिंह, कैलाशचंद, मयंक शामिल थे।