चूरू : चूरू डीटीओ ऑफिस के उप निरीक्षक रोबिन सिंह ने गुरुवार शाम राजगढ़ तहसील की एक निजी स्कूल की बस का पोस मशीन से चालान किया। बस का परमिट और पीयूसी नहीं था। बस का चालान होने के मात्र दो घंटे बाद चूरू के एक फिटनेस सेंटर से बस का बिना भौतिक निरीक्षण के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया। इसको लेकर डीटीओ उप निरीक्षक रोबिन सिंह ने प्रादेशिक परिवहन अधिकारी सीकर को शिकायत पत्र भी लिखा है।
रोबिन सिंह ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे राजगढ़ की एक निजी स्कूल की बस का चालान किया था। बस की फिटनेस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं था। इसके चलते पोस मशीन से बस का चालान किया गया। पोस मशीन से चालान करते समय बस की फोटो, लोकेशन और समय अपलोड किए जाते हैं। बिना फिटनेस के बस का चालान करने के मात्र दो घंटे बाद ही चूरू की नवदुर्गा वाहन फिटनेस सेंटर चूरू द्वारा बिना भौतिक निरीक्षण किए ही बस का फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया, जबकि राजगढ़ से चूरू की दूरी करीब 60 किलोमीटर है। शाम पांच बजकर 24 मिनट पर फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
डीटीओ उप निरीक्षक रोबिन सिंह ने बताया कि उक्त फिटनेस सेंटर निजी बस यूनियन अध्यक्ष रणवीर कस्वां का है। उन्होंने बताया कि इस तरह से बसों के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी होने से विभाग को राजस्व की हानि हो रही है। वहीं तकनीकी गुणवत्ता में खामियां बढ़ती जा रही हैं।