जोधपुर के अनीता-हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुंबई में छुपा था:मर्डर के 8 दिन बाद गिरफ्तार, चार दिन से बदल रहा था लोकेशन
जोधपुर के अनीता-हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुंबई में छुपा था:मर्डर के 8 दिन बाद गिरफ्तार, चार दिन से बदल रहा था लोकेशन

जोधपुर : जोधपुर में ब्यूटीशियन अनीता चौधरी (50) हत्याकांड के 8 दिन बाद मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन फारूकी (42) को मुंबई से पकड़ लिया गया। पिछले 5 दिन से एडिशनल डीसीपी निशांत भारद्वाज की टीम उसकी तलाश कर रही थी। वह चार दिन से अपनी लोकेशन बदल-बदल कर पुलिस को छका रहा था।
जोधपुर कमिश्नरेट की टीम को उसके मुंबई में होने का इनपुट मिला। गुलामुद्दीन एक घर में छुपकर बैठा था। गुरुवार शाम को जोधपुर पुलिस ने मुंबई पुलिस की मदद से उसे घर से दबोच लिया। उसे शुक्रवार दोपहर तक जोधपुर लाया जाएगा।
इधर, गुलामुद्दीन के पकड़ में आने के बाद पुलिस ने एक बार फिर से कई लोगों को हिरासत में ले लिया है। अब गुलामुद्दीन के पकड़ में आने से अनीता मर्डर केस की सभी परतें खुल जाएंगी। हालांकि जोधपुर पुलिस की ओर से अभी तक इस मामले में कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है।

सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
बताया जा रहा है कि अनीता मर्डर के बाद से गंगाणा निवासी गुलामुद्दीन फरार चल रहा था। कुछ फोन लोकेशन के आधार पर जोधपुर वेस्ट के एडिशनल डीसीपी निशांत भारद्वाज के नेतृत्व में टीम मुंबई गई थी। मुंबई वेस्ट के जॉइंट कमिशनर सत्यनारायण चौधरी के निर्देशन में टीम ने गुलामुद्दीन को एक घर से गिरफ्तार कर जोधपुर पुलिस के हवाले कर दिया।
बताया जा रहा है कि जोधपुर पुलिस को मुंबई के एक सीसीटीवी फुटेज से गुलामुद्दीन का सुराग मिला था। उस फुटेज के सामने आने के बाद से जोधपुर और मुंबई पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसका पीछा करने के दौरान गुलामुद्दीन ने पांच से ज्यादा जगह बदली थी।

पूछताछ में खुलेंगे राज
अनीता की हत्या के बाद से पुलिस के सामने कई सवाल सामने चुनौती बने हुए हैं। सबसे बड़ा सवाल अनीता के पति मनमोहन और उसकी सहेली सुमन उर्फ सुनीता की कॉल रिकार्डिंग बना हुआ है।
अब गुलामुद्दीन के जोधपुर आने का इंतजार है। इसके बाद पुलिस के अनीता की हत्या कारण, कौन-कौन इस अपराध में शामिल व जिन लोगों को हिरासत में ले रखा है। उन सभी सवालों के जवाब पुलिस को मिल जाएंगे।

छह टुकड़े कर 10 फीट गहरे गड्ढे में गाड़ दिया था
अनीता जोधपुर के सरदारपुरा इलाके में ब्यूटी पार्लर चलाती थी। 26 अक्टूबर की दोपहर वह अपने ब्यूटी पार्लर को बंद कर एक रिक्शे में बैठ कर गंगाणा इलाके के लिए निकली थी। इसके बाद से उसका फोन बंद था। पति ने एक दिन बाद 27 अक्टूबर को सरदारपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी।
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी गुलामुद्दीन की पत्नी आबिदा को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या के मामले का खुलासा हुआ था। 30 अक्टूबर की रात पुलिस को गुलामुद्दीन के घर के पास 10 फीट गहरे गड्ढे में 6 टुकड़ों में एक बोरे में भरी अनीता की लाश मिली थी।

अनीता को बहन मानता था गुलामुद्दीन
अनीता के पति मनमोहन ने बताया था कि 26 अक्टूबर को पत्नी अनीता से दोपहर 12 बजे उनकी अंतिम बार बात हुई थी। दोपहर 2 बजे अनीता ने सरदारपुरा बी रोड पर स्थित ब्यूटी पार्लर की दुकान खोली थी। इसके 10 मिनट बाद ही वह दुकान बंद कर कहीं निकल गई थी। इसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया था।
मनमोहन ने बताया था कि गुलामुद्दीन की दुकान और उनकी पत्नी का ब्यूटी पार्लर आमने-सामने है। करीब 25 सालों से वह लोग दुकान चला रहे हैं। अनीता को गुलामुद्दीन बहन मानता था और बहन कहकर ही बुलाता था। पति ने इस मामले में अनीता को विश्वास में लेकर उसकी हत्या करने का संदेह जताया था।

अनीता और गुलामुद्दीन के अलग-अलग CCTV आए सामने
पुलिस को 26 अक्टूबर का एक सीसीटीवी फुटेज मिला, जिसमें अनीता पीला सूट पहने नजर आ रही है। अनीता अपने ब्यूटी पार्लर से निकलकर एक ऑटो में बैठकर जाती हुई नजर आ रही है।
पुलिस को 29 अक्टूबर का CCTV फुटेज भी मिला। इसमें गुलामुद्दीन जोधपुर जंक्शन के पास एक्टिवा पर बैठकर जाते हुए नजर आ रहा है। गुलामुद्दीन ने यहां एक दुकान से बैग भी खरीदा था।

अभी तक नहीं हुआ अंतिम संस्कार
जोधपुर में ब्यूटीशियन के मर्डर के 9 दिन बाद भी उसके शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ। परिवार एक करोड़ रुपए का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग और सीबीआई जांच की मांग को लेकर धरने पर बैठा है।
गुलामुद्दीन से मिलेगा इन सवालों का जवाब
- अनीता की हत्या की क्यों की थी?
- इस हत्याकांड में गुलामुद्दीन के साथ कौन शामिल हैं?
- क्या गुलामुद्दीन ने अनीता की हत्या कर शव अपने घर में ही काटा था।
- अनीता ही हत्या लूट के लिए हुई, प्रॉपर्टी विवाद में हुई या ब्लैकमेलिंग के कारण हुई?
- प्रॉपर्टी डीलर तैयब अंसारी का इस हत्याकांड से क्या नाता है?
- अनीता जो बैग लेकर ब्यूटी पार्लर से निकली थी वह कहां है?
- अनीता के कपड़े कहां बदले गए थे?
- गुलामुद्दीन को जोधपुर से फरार करने और फरारी काटने में किनका सहयोग रहा?