कुएं में गिरने से युवक की मौत:सफाई करते समय फिसला पांव, एनडीआरएफ टीम ने निकाला शव
कुएं में गिरने से युवक की मौत:सफाई करते समय फिसला पांव, एनडीआरएफ टीम ने निकाला शव

फतेहपुर : फतेहपुर के मांडेला बड़ा गांव में गुरुवार सुबह कुएं पर सफाई करते समय युवक का पांव फिसल गया। युवक की कुएं में गिरने से मौत हो गई। नगर परिषद की टीम और एनडीआरएफ टीम ने शव को बाहर निकाला।

सदर थाना के एएसआई राम निवास ने बताया-सूचना मिली कि मांडेला बड़ा गांव में राकेश (30) पुत्र सांवरमल कुएं में गिर गया है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों ने यहां बताया कि युवक कुएं पर सफाई कर रहा था। पांव फिसलने से युवक कुएं के अंदर गिर गया। युवक को कुएं से बाहर निकालने के लिए नगर परिषद की टीम और सीकर से एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर बाहर निकाला। उसे एंबुलेंस की सहायता से राज. धानुका उप जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मॉर्च्युरी में रखवाकर पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतक राकेश के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। राकेश खुद खेती-बाड़ी का काम करता था। राकेश की तीन बहने हैं। तीनों बहनों की शादी हो चुकी है।