कल नीमकाथाना शहर में नही होगी सफाई:मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
कल नीमकाथाना शहर में नही होगी सफाई:मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

नीमकाथाना : नीमकाथाना वाल्मीकि समाज और नगर परिषद के बीच विवाद तूल पकड़ता जा रहा है। सफाईकर्मियों ने कल से शहर में सफाई व्यवस्था ठप करने का आह्वान किया है। साथ ही मुकदमा वापस लेने लेने की मांग को लेकर एएसपी और एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है।
मनोज ठेकेदार ने बताया कि सफाईकर्मी और ठेकेदार अनुभव प्रमाण पत्र लेने के लिए 20 दिन से नगर परिषद नीमकाथाना में AEN मामराज जाखड और अन्य अधिकारियो के पास चक्कर काट रहे थे। 4 नवंबर को सफाई कर्मचारी नगर परिषद में इकठ्ठा होकर अधिकारियों से मिलने पहुंचे। जिसमे AEN मामराज जाखड और अन्य अधिकारियों ने 5 नवंबर को 10 बजे अनुभव प्रमाण पत्र देने का आश्वासन दिया गया था।
5 नवंबर को 2 बजे तक सफाईकर्मी महिलाओं को कोई अनुभव प्रमाण पत्र नही मिला तो एईएन मामराज जाखड के पास पहुंच गए। जहां एईएन और सफाई कर्मचारियों के बीच विवाद हो गया।
जिसके बाद सफाईकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। मामले में सफाई कर्मचारी धरने पर बैठे हैं और अनुभव प्रमाण पत्र देने के साथ ही मुकदमें वापस लेने की मांग कर रहे हैं।