[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जिला कांग्रेस के संगठन कार्यकर्ता व संगठन प्रचार के लिए पहुंचे उप चुनाव में झुंझुनूं


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जिला कांग्रेस के संगठन कार्यकर्ता व संगठन प्रचार के लिए पहुंचे उप चुनाव में झुंझुनूं

जिला कांग्रेस के संगठन कार्यकर्ता व संगठन प्रचार के लिए पहुंचे उप चुनाव में झुंझुनूं

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिह डोटासरा व प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रफ़ीक़ मंडेलिया के निर्देशों पर , चूरू जिला मुख्यालय से कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ताओ व पार्षदों की टीम आज झुंझनु विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रतियासी अमित ओला के प्रचार में झुंझनु के वार्डो में किया जनसंपर्क । चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जमील चौहान ने बताया कि झुंझनु मोहल्ला चेजारान ,मोहल्ला खोरा ,मोहल्ला बटवालान, रोड़ नम्बर 3 गुगियाबड़ के पास ,व चूरू बाईपास कालोनी में जनपर्क कर मतदाताओ से कांग्रेस के पक्ष में अपील की व अमित ओला के प्रधान कार्यालय में प्रभारी विधायक विरेन्द्र सिह ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तय्यब अली क़ुरैशी ,हाफ़िज़ खान धनधुरी, ज़ाकिर झुझनुवाला से मुलाक़ात की ।चूरू टीम में कोम काजियांन सदर संजय भाटी, कांग्रेस नेता आरिफ़ पिथिसर ,पार्षद शाहरुख खान ,पार्षद तौफ़ीक़ खान ,पार्षद प्रतिनिधि आबिद खान जाबसरिया ,सलीम तेगा आदि ने देश व प्रदेश में भाजपा सरकार की गलत नीतियों से मतदाताओं को अवगत कराया ।

Related Articles