आपणी योजना की पाइपलाइन 150 से अधिक जगह से लीकेज:हर रोज हजारों लीटर पानी सड़क पर बहा व्यर्थ, एक्सईएन बोले- जल्द किया जाएगा समाधान
आपणी योजना की पाइपलाइन 150 से अधिक जगह से लीकेज:हर रोज हजारों लीटर पानी सड़क पर बहा व्यर्थ, एक्सईएन बोले- जल्द किया जाएगा समाधान

सरदारशहर : सरदारशहर मेगा-हाईवे सड़क के किनारे आपणी योजना की पाइपलाइन जगह-जगह से लीकेज होने से हर रोज हजारों लीटर व्यर्थ बह रहा है। जबकि पीएचडी विभाग के अधिकारियों को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कई दिनों से कोई सुधार नहीं किया गया है।
इसी प्रकार सरदारशहर राममंच के आगे पिछले दो महीनों से पाइपलाइन लीकेज होने से प्रतिदिन व्यर्थ पानी बहता है। इसी प्रकार मेगा-हाईवे के किनारे डाली गई आपणी योजना की पाइपलाइन में पल्लू सीमा के गांव राणासर जैतासर से इधर रतनगढ के सीमा के गांव राणासर बीकान के बीच में 70 किलोमीटर दायरे में करीब 150-200 लीकेज होने से हर दिन हजारों लीटर पानी व्यर्थ लंबे समय से बह रहा है।
सावर ग्राम पंचायत के सरपंच अजीतसिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में पानी कि किल्लत चल रही है। बार-बार ग्रामीणों के द्वारा पीएचडी विभाग के कार्यालय के आगे कई बार विरोध भी हो चुका है, लेकिन इस विभाग के अधिकारियों के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि अभी सर्दी के समय में भी पानी की किल्लत दिखाई दे रही है। अगर लीकेज पाईप लाईनों को सही किया जाता है तो आसपास के गांवों को बड़ी राहत मिल सकती है।
पीएचडी विभाग के एक्सईएन मौनेंद्रजीत सिंह ने बताया कि लीकेज को बंद करने के लिए टीम निरीक्षण कर रही है, चिह्नित करके सभी लीकेजों को बंद कर दिया जाएगा।