10 नवम्बर से शुरू होगी सांवरमल बाबल एथलेटिक्स प्रतियोगिता:समिति करेगी खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था, एंट्री फ्री होगी
10 नवम्बर से शुरू होगी सांवरमल बाबल एथलेटिक्स प्रतियोगिता:समिति करेगी खिलाड़ियों के रहने की व्यवस्था, एंट्री फ्री होगी

चूरू : चूरू के जिला खेल स्टेडियम में 10 नवम्बर से सांवरमल बाबल ऐथ्लैटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए रहने खाने की व्यवस्था समिति की ओर से की जाएगी। आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतियोगिता जिला खेल स्टेडियम में होगी। जिसमें एंट्री फीस फ्री होगी।
समिति के जितेन्द्र बाबल ने बताया कि सांवरमल बाबल की स्मृति में इस ऐथ्लैटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें सौ मीटर दौड़, 1600 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, रिले दौड़ करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में देश के किसी भी हिस्से के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। चाहे वह लड़का हो या लड़की हो। केवल 1600 मीटर दौड़ चूरू ब्लॉक के लिए होगी। प्रतियोगिता में 16 सौ मीटर दौड़ ओपन भी करवाई जाएगी। आठ सौ मीटर केवल अंडर 15 के लिए करवाई जाएगी।
जितेन्द्र बाबल ने बताया कि प्रतियोगिता में आने वाले खिलाड़ियों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था समिति की ओर से करवाई जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दस नवम्बर की सुबह आठ बजे तक एंट्री करवा सकते हैं, जबकि दस बजे से प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा। वहीं दौड़ में एक से 25 तक के खिलाड़ियों को किट दी जाएगी।