सरदारशहर : सरदारशहर क्षेत्र के बुकनसर छोटा के 33 केवी जीएसएस के अंतर्गत आने वाले गाजूसर, बुकनसर छोटा, आसपालसर, कुंतलसर आदि गांव के किसानों ने सरदारशहर एईएन कार्यालय का दो घंटे तक घेराव करते हुए 6 घंटे बिजली नहीं देने और कम वोल्टेज सहित आसपालसर फीडर की अलग से बिजली सप्लाई चालू करवाने की मांग को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
गांव के धर्मपाल गोदारा और रूपचंद गोदारा ने बताया-बिजली विभाग के सभी अधिकारियों को बुकनसर जीएसएस से आसपालसर का फिडर अलग करने की मांग को लेकर कई बार अवगत करा चुके हैं। इसके बाद भी कोई सुनवाई तक नहीं हो पा रही है। इसलिए मजबूर होकर आज मेगा-हाईवे से एईएन कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करना पड़ा है।
किसानों ने बताया-जीएसएस से आसपालसर का फिडर अलग किया जाता है तो किसानों को कम वोल्टेज की समस्या खत्म होगी। एईएन कार्यालय का गेट बंद करके विरोध प्रदर्शन किया। कम वोल्टेज से 200 से अधिक कृषि कनेक्शन प्रभावित हो रहे है।
इस दौरान एईएन पीयूश कुमार मीणा ने कहा कि जो भी आपकी मांग है वो सभी मान ली जाएगी। आप यह गेट को खोल दो काफी देर तक निवेदन करने के बाद में किसानों ने मुख्य गेट को खुला। किसानों ने जीएसएस पर एक प्राईवेट कर्मचारी लगा रखा है वो सही तरीके काम तक नहीं करता है जो करता था उस कर्मचारी को गलत तरीके से हटाया गया है।
इसी प्रकार महावीर प्रसाद,सत्यसागर,देवकरण, दीपचंद,देवीलाल सारण, ओमप्रकाश, सोहनलाल, मालाराम, मनीराम, मनफूलराम, गजूसिंह, रामकुमार प्रजापत, बलदेव आदि उपस्थित थे।