तहफफुज ए औकाफ कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारीयों की बैठक संपन्न हुई
तहफफुज ए औकाफ कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारीयों की बैठक संपन्न हुई

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर स्थित मदरसा जामिया दारुल उलूम जयपुर रोड़ में 07 नवम्बर 2024 को होने वाले तहफ्फुज-ए-औकाफ कॉन्फ्रेंस के सम्बंधित एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मौलाना अब्दुल जबार ने की। इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष मुफ़्ती इरशाद कासमी ने बताया कि 07 नवम्बर 2024 को सन सिटी रिसोर्ट जयपुर रोड़ में तहफ्फुज-ए-औकाफ कांफ्रेस का आयोजन किया जाएगा। यह कॉन्फ्रेंस शेखावाटी स्तर पर होगी जिसमें सीकर झुंझुनू चूरू से गण मान्यजन शिरकत करेंगे समिति सदस्य करामत खान ने बताया कि कांफ्रेस की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है।
इस अवसर पर मुशताक खान मोयल, मुबारक खान मोयल, इस्माईल डायर, मुफ़्ती शफीक, हाफिज फारूक, मौलाना अब्दुल समद, गौस मो. खान, मौलाना शमीम, जाफर खान, आजम गौरी, गफार खान आदि मौजूद रहे।