फतेहपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर: युवक की मौत, हरसावा के पास हाईवे पर हुआ हादसा
फतेहपुर में अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर: युवक की मौत, हरसावा के पास हाईवे पर हुआ हादसा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : श्रवण कुमार फगेडिया
सीकर : फतेहपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को राजकीय धानुका उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से जयपुर रेफर कर दिया। बीच रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। सदर थाना के एएसआई हरलाल सिंह ने बताया कि रात्रि 12:15 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जयपुर बीकानेर हाईवे पर हरसावा ग्राम के पास हाईवे पर एक्सीडेंट हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा 108 एंबुलेंस भी मौके पर पहुंची। दुर्घटना स्थल पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक दिनेश शर्मा (33) पुत्र महावीर शर्मा निवासी लालासी लक्ष्मणगढ़ गंभीर घायल सड़क पर गिरा हुआ था। जिसे एंबुलेंस की मदद से फतेहपुर के राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। जहां गंभीर हालत होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही घायल युवक ने दम तोड़ दिया।