[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गंधक पोटाश पाइप गन फटने व पटाखा चलाते वक्त हुए हादसों में सात लोग घायल, तीन जने जयपुर रेफर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दौसाराजस्थानराज्य

गंधक पोटाश पाइप गन फटने व पटाखा चलाते वक्त हुए हादसों में सात लोग घायल, तीन जने जयपुर रेफर

गंधक पोटाश पाइप गन फटने व पटाखा चलाते वक्त हुए हादसों में सात लोग घायल, तीन जने जयपुर रेफर

मंडावरी : गोवर्धन पूजा के समय रात में पांच जगह पर विस्फोटक सामग्रियों से हुए हादसों के कारण 7 लोग गंभीर घायल हुए है। इनमें तीन की हालत गंभीर होने के कारण घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।

हादसा गोवर्धन पूजा के बाद आयरन गंधक पोटाश पाइप गन के अंदर विस्फोट सामग्री के फटने के कारण हुआ। इस आयरन पोटाश गन को डिवाचली के रहने वाले कौशल मीणा द्वारा चलाई जा रही थी। तेज धमाका करने के लिए इस पोटाश पाइप गन को विस्फोटक सामग्री से भर रखा था। जैसे ही कौशल ने गंधक से भरी आयरन गन को चलाया तो यह फट गई, जिससे कौशल झुलस गया। उसके पास खड़ी बहन कुंती और चचेरी बहन अंकिता भी गंभीर रूप से घायल हो गई। तीनों को उप जिला चिकित्सालय मंडावरी लाकर भर्ती कराया गया, जहां पर चिकित्सकों द्वारा झुलसे युवक एवं उसकी दोनों बहनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया।

इसी तरह पटाखा चलाते समय चपेट में आने से मंडावरी कस्बे निवासी मनमोहन मीणा एवं पट्टी किशोरपुरा निवासी आशीष शर्मा, सिरसाली निवासी रमेश मीणा और महंत की ढाणी निवासी महेश कुमार शर्मा घायल अवस्था में उप जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर चिकित्सकों द्वारा इनको सामान्य उपचार देकर सही होने के बाद छुट्टी दे दी गई।

खुले में बिक रहे हैं गंधक-पोटाश, स्वास्थ्य पर डाल रहे प्रभाव गंधक व पोटाश सहित इस तत्व को छोड़कर विस्फोट करने के लिए लोहे व प्लास्टिक से बनी गन आसानी से खुले में बिक रही है। इसकी रोकथाम के लिए जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। जितेंद्र द्विवेदी ने बताया कि इस पाइप गन नुमा लोहे और प्लास्टिक के बने उपकरण से गंधक को पोटाश का मिश्रण भरकर चलाया जाता है, जो केवल ध्वनी प्रदूषण ही नहीं बल्कि वायु प्रदूषण भी करता है। गंधक एवं पोटाश के मिश्रण के फटने से जहरीला धुआं भी निकलता है, जो लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

जांच कराएंगे : डिप्टी एसपी डिप्टी एसपी दिलीप मीणा ने कहा कि वह इस तरह खुले में बिक रही गंधक और पोटाश जैसी सामग्रियों की उनको जानकारी में नहीं है। वे ऐसे मामलों को लेकर संबंधित थाना अधिकारियों को निर्देश देकर जांच कर कार्रवाई कराएंगे।

Related Articles