झुंझुनूं : झुंझुनूं विधानसभा उपचुनाव के लिए होम वोटिंग की प्रक्रिया 4 नवंबर से शुरू होगी। रिटर्निंग अधिकारी हवाई सिंह यादव ने बताया कि उपचुनाव में घर से मतदान की प्रक्रिया सोमवार से शुरू होगी व 8 नवंबर तक चलेगी । पहले दिन 135 मतदाता घर से मतदान करेंगे । होम वोटिंग के लिए 14 मतदान दलों के द्वारा घर-घर जाकर पात्र मतदाताओं से मतदान करवाया जाएगा । गौरतलब है कि झुंझुनूं विधानसभा के 585 पात्र मतदाताओं ने घर से मतदान करने का विकल्प चुना जिनमें 429 बुजुर्ग और 156 दिव्यांग मतदाता शामिल है।