दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया, समाज को आगे बढने के लिए युवाओं को शिक्षित होना होगा
दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया, समाज को आगे बढने के लिए युवाओं को शिक्षित होना होगा

खेतड़ी नगर : केसीसी के थर्ड सेक्टर स्थित गुर्जर धर्मशाला में रविवार को गुर्जर वैवाहित मंच के तत्वाधान में गुर्जर समाज का दीपावली स्नेह मिलन समारोह मनाया गया। समारोह के दौरान शादी समारोह में अनावश्यक खर्चो पर नियंत्रण करने, बिना दहेज के शादी करने वालों को संगठन द्वारा सम्मानित करने का निर्णय लिया। वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज को विकास की राह पर ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होना जरूरी है। समाज को प्रगति के पथ पर ले जाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपनी अहम भूमिका निभानी चाहिए। युवाओं को नशे की लत से दुर रहना चाहिए, युवाओं को संस्कारित बनाकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए तथा समाज के प्रतिभावान युवाओं को प्रोत्साहित भी करना चाहिए। समारोह के दौरान सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करते हुए समाज से कुरीतियों को दूर करने व समाज को संगठित करने पर जोर दिया।
इस मौके पर समाज सेवी हरीराम गुर्जर, जितेंद्र चंदेला, लीलाराम, जुगल किशोर, राधेश्याम चिरानी, जयराम चावड़ी, रमेश अवाना, राजवीर गुर्जर, अनिल दौराता, रविंद्र फौजी, डा. रामशरण, रतिराम, विरेंद्र अवाना, कृष्ण खटाणा, शीशराम धेधड़, डा. छोटेलाल सहित समाज के गणमान्य लोग मौजूद थे।