नवलगढ़ रूट पर एक नंबर की दो प्राइवेट बसें जब्त:पुलिस को देख बस भगाने लगा एक ड्राइवर, 5 किलोमीटर पीछा पर पकड़ा
नवलगढ़ रूट पर एक नंबर की दो प्राइवेट बसें जब्त:पुलिस को देख बस भगाने लगा एक ड्राइवर, 5 किलोमीटर पीछा पर पकड़ा
उदयपुरवाटी : पुलिस ने सड़क पर एक जैसे नंबर वाली दो गाड़ियों को पकड़कर जप्त किया है। पुलिस ने दोनों गाड़ियों को सीज कर थाने में रखवा दिया है। पुलिस थाने के ड्यूटी अधिकारी रतनलाल ने बताया कि रविवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ही नंबर प्लेट वाली एक जैसी दो गाड़ियां अलग-अलग स्थानों पर खड़ी हैं।
उदयपुरवाटी पुलिस थाना के हेड कांस्टेबल रतनलाल ने बताया कि एक जैसे नंबर प्लेट लगी दो गाड़ियों की सूचना मिली थी। मौके पर जाकर देखा तो सूचना सही निकली। दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस ने इसकी तस्दीक के लिए बस स्टैंड पर जाकर देखा तो नवलगढ़ रूट पर जाने वाली एक बस (RJ 23 PB 1957) बस स्टैंड पर खड़ी मिली। इसके बाद जयपुर रोड पर भैरव घाट के पास एक टायर सर्विस की दुकान पर इसी नंबर की दूसरी बस भी खड़ी मिली।
पुलिस ने टायर सर्विस की दुकान के सामने खड़ी बस को तुरंत सीज कर थाने भेज दिया। जब पुलिस फिर से बस स्टैंड पहुंची तो वहां खड़ी दूसरी बस का ड्राइवर नंबर प्लेट तोड़कर बस को वहां से भगा ले गया। पुलिस ने लगभग 5 किलोमीटर तक पीछा करके इंद्रपुरा से गिरधरपुरा के रास्ते पर आगे गाड़ी लगाकर बस को रोका और थाने लेकर आए। पुलिस ने दोनों बसों को जप्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
एक जैसे नंबर प्लेट लगी दो गाड़ियों की सूचना मिली थी। सूचना सही निकली तो दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है। परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवगत करवा दिया है। वे सोमवार को जांच करके कार्रवाई करेंगे।– राजेश चौधरी, एसएचओ पुलिस थाना उदयपुरवाटी
किसी गाड़ी पर टैक्स ज्यादा चढ़ जाता है तो मोटर मालिक दूसरी गाड़ी के नंबर लिखकर चलाता है। जिससे पकड़ में आने की संभावना कम हो जाती है। इस मामले की जानकारी मिल गई है। सोमवार को सुबह टैक्स अधिनियम के तहत कार्रवाई करेंगे।– रमेश यादव, जिला परिवहन अधिकारी नीमकाथाना