प्राकृतिक न्याय सिद्धांतों के साथ कॉमन सेंस करेगा समुचित न्यायः राठौड़
पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सहारण, कलक्टर अभिषेक सुराणा, एसपी जय यादव, पूर्व सभापति गौरीशंकर मंडावेवाला ने होटल ग्रांड शेखावाटी में हुए कार्यक्रम में आरजेएस चयनित अभ्यर्थियों का किया अभिनंदन, विधि क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए गुरुजी महावीर सिंह यादव का किया स्मरण, विधि सत्संग की सेवाओं की सराहना
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चूरू : जिला मुख्यालय पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व विधि मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने कहा है कि न्यायिक सेवा एक महत्त्वपूर्ण क्षेत्र है, जहां प्रत्येक पीड़ित व्यक्ति न्याय की उम्मीद में जाता है। न्यायिक मजिस्ट्रेट कॉमन सेंस, प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत और निरंतर अध्ययन से अद्यतन रहकर समुचित न्याय सुनिश्चित कर सकते हैं।
विधायक हरलाल सहारण ने नवचयनितों न्यायिक अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक पीड़ित को न्याय देने के लिए काम करें और अपने धरातल को नहीं भूलें। उन्होंने गुरुजी के साथ के अपने संस्मरण साझा करते हुए कहा कि उन्होंने गुरुजी के साथ बरसों तक सुबह की चाय पी है और गुरुजी का आशीर्वाद जिस-जिस को मिला, वे सब लोग आज सफलता के आयाम स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने विधि एवं न्याय क्षेत्र में जाने के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के मार्गदर्शन के लिए आरजेएस चंद्रशेखर पारीक की सराहना की।
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने चूरू जिले से बड़ी संख्या में आरजेएस चयन की सराहना की और कहा कि ऐसी जगह पर ऐसी जागरुकता और ऐसा वातावरण तैयार करना अपने-आप में एक बड़ी बात है। उन्होंने चंद्रशेखर पारीक और विधि सत्संग गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि नए चयनित न्यायाधीश निरंतर अध्ययन से अपडेट रहें और अपने दायित्व को बेहतरीन ढंग से निर्वाह करते हुए पीड़ितों को न्याय प्रदान करें, यही अपेक्षा हैं।
आरजेएस चंद्रशेखर पारीक ने गुरुजी का स्मरण करते हुए विधि सत्संग संचालन की पृष्ठभूमि को रेखांकित किया और कहा कि चूरू की विषम भौगोलिक, आर्थिक परिस्थितियों में एक कोशिश है कि कुछ सकारात्मक हो। सभी के सहयोग से इस कोशिश को लगातार मजबूती मिल रही है, यह अच्छी बात है।
पूर्व सभापति गौरीशंकर मंडावेवाला ने कहा कि आज के समय में किसी भी व्यक्ति को रोजगार मिलना बड़ी बात है। विधि सत्संग के माध्यम से यहां के युवा बड़ी नौकरियों में जा रहे हैं, यह बड़ी बात है।
पुलिस अधीक्षक जय यादव, भाजपा के प्रदेश महामंत्री डॉ वासुदेव चावला, पीपी रोशन सिंह राठौड़ ने विचार व्यक्त करते हुए नव चयनितों को बधाई और शुभकामनाएं दीं और बड़ी संख्या में चयन को चूरू के लिए गौरव का विषय बतया ।
इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
इस दौरान हाल ही में चयनित अदिति फगेड़िया, आकांक्षा सैनी, वेदांत शर्मा, सौरभ बंसल, पूनम अग्रवाल, आरजेएस नेहा कुमावत, आरजेएस जया सैनी, डीएलआर धर्मपाल शर्मा, आरजेएस चंद्रशेखर पारीक, एसएलओ महेंद्र सैनी, डीएलआर, शुभकरण, आरजेएस अविनाश चांगल, आरजेएस नारायण प्रजापत, आरजेएस हुक्मीचंद गहनोलिया, महिमा दुग्गड़, मोहित स्वामी, आरजेएस उषा, आरजेएस हिमांश कुमावत, अभियोजन अधिकारी घनश्याम सोनी, विधि अधिकारी प्रियंका स्वामी, विधि अधिकारी रामकिशन, विधि अधिकारी दिलीप दीक्षित, विधि अधिकारी पोषिता, विधि अधिकारी अयूब खान, विधि अधिकारी बलबीर सैनी, विधि अधिकारी महेंद्र सैनी को अभिनंदन किया गया।
इनकी रही गरिमामय उपस्थिति
इस दौरान लोक अभियोजक रोशन सिंह राठौड़, एपीपी राजेश माटोलिया, एसएलओ महेंद्र सैनी, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष बसंत शर्मा, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष विमला गढवाल, जिला संयोजक पदम सिंह राठौड़, मंडल अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, मंडल अध्यक्ष दीनदयाल सैनी, जिला महामंत्रा अभिषेक चोटिया, भास्कर शर्मा, भाजयुमो अध्यक्ष गोपाल बालान, चंद्रप्रकाश शर्मा, सुनील ढाका, देवकिशन सैनी, रामेश्वर रामसरा, अधिवक्ता अभिषेक टावरी, डीएलआर शुभकरण, साहित्य अकादेमी अवॉर्डी भंवर सिंह सामौर, ओम फगेड़िया, कल्पना फगेड़िया, मानसिंह सामौर, गीता सामौर, आरती सामौर, सत्येंद्र शर्मा, संतोष चांगल, ताराचंद महनसरिया, मुरारी लाल शर्मा आदि मौजूद थे।/कार्यक्रम का संचालन रवि दाधीच ने किया।