दीपावली पर घर आए बदमाश को पुलिस ने दबोचा:हरियाणा में मजदूरी कर काट रहा था फरारी, एससी/एसटी एक्ट के मामले में है आरोपी
दीपावली पर घर आए बदमाश को पुलिस ने दबोचा:हरियाणा में मजदूरी कर काट रहा था फरारी, एससी/एसटी एक्ट के मामले में है आरोपी

चिड़ावा : उपचुनाव चलते वांटेड अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है।
विशिष्ट न्यायाधीश, एससी/एसटी कोर्ट झुंझुनूं द्वारा जारी स्थायी वारंट के तहत दीपक चिड़ावा को गिरफ्तार किया गया। वह एससी/एसटी एक्ट के एक मामले में वांछित था और थाना स्तर की टॉप टेन फरार अपराधियों की सूची में शामिल था।
मिली जानकारी के अनुसार कॉन्स्टेबल अमित सिहाग को सूचना मिली कि वांछित आरोपी दीपक दीपावली के त्योहार पर घर आया हुआ है। इस पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए किढवाना से उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि फरार होने के बाद वह हरियाणा में विभिन्न स्थानों पर रहकर मजदूरी कर रहा था। उसे अपने परिवार से मिलने की बहुत इच्छा थी, इसलिए वह दीपावली पर घर आया था। इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी, जिससे वह पकड़ में आ गया।