[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेत में काम करते वक्त बुजुर्ग पर मधुमक्खियों का हमला:डॉक्टरों ने 3 घंटे में 800 डंक निकाले,पोता-पोती टिफिन देने आए तो उन पर भी हमला


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

खेत में काम करते वक्त बुजुर्ग पर मधुमक्खियों का हमला:डॉक्टरों ने 3 घंटे में 800 डंक निकाले,पोता-पोती टिफिन देने आए तो उन पर भी हमला

खेत में काम करते वक्त बुजुर्ग पर मधुमक्खियों का हमला:डॉक्टरों ने 3 घंटे में 800 डंक निकाले,पोता-पोती टिफिन देने आए तो उन पर भी हमला

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान 

चुरू : चुरू जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आज खेत में काम करने के दौरान मधुमक्खियों ने एक बुजुर्ग पर हमला कर दिया। बुजुर्ग के शरीर से डॉक्टर्स ने 3 घंटे में 800 डंक निकाले। जब बुजुर्ग का पोता और पोती दादा के पास खेत में आए तो मधुमक्खियों ने उन पर भी हमला किया। बुजुर्ग का ऑक्सीजन सपोर्ट पर सीकर के गेटवेल हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

हॉस्पिटल के डॉक्टर मनीष रणवां ने बताया कि चुरू जिले की सुजानगढ़ तहसील के बामनिया गांव में 55 साल के पाबूदान सिंह अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान नीम के पेड़ पर बने मधुमक्खियों के छाते से निकली मधुमक्खियों ने उनपर हमला किया। जिससे वह बेहोश हो गए। जब उनका पोता कार्तिक और पोती कनिका खेत में उन्हें टिफिन देने के लिए पहुंचे तो मधुमक्खियों ने उनपर भी हमला कर दिया। दोनों बच्चों के द्वारा परिवार को सूचना दी गई। इसके बाद पाबूदान को इलाज के लिए सीकर लाया गया।

उन्हें अस्पताल में एडमिट करने के बाद करीब 3 घंटे में उनके शरीर से 800 डंक निकाले गए। उन्हें एनएफआई लेक्सस रिएक्शन हुआ है। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखते हुए इलाज किया जा रहा है। धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार भी आ रहा है।

Related Articles