नागौर : नागौर जिले के हजरत सूफी हमीदुद्दीन चिश्ती नागौरी के 773वें उर्स का आगाज हुआ। दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडे की रस्म अदा की गई। इसके बाद जायरीनों ने सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की मजार पर चादर चढ़ाई और अकीदत के फूल पेश किए। यहां 6 नम्बर तक चलने वाले इस उर्स में प्रदेश के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों से जायरीन जियारत करने पहुंचेंगे।
हजरत सूफी हमीदुद्दीन नागौरी की दरगाह के बुलंद दरवाजे पर पारंपरिक रूप से झंडे की रस्म अदा करने के दुआ पढ़ी गई। इस मौके पर जायरीनों की भीड़ उमड़ी। झंडे की रस्म के साथ ही यहां देश-प्रदेश के अलग-अलग कोनों से आई चादर चढ़ने का सिलसिला शुरू हो गया है।
जायरीनों ने चादर और अकीदत के फूल पेशकर अमन-चैन और बरकत की दुआ मांगी। कई स्थानीय संगठनों की ओर से भी हमीदुद्दीन नागौरी की मजार पर चादर पेश की गई। इससे पहले चादर का गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जिसमें कलंदरों ने करतब भी दिखाए।
उर्स में नागौर सहित देश भर से जायरीन शिरकत करके आस्ताना-ए-औलिया पर हाजिरी देंगे। उर्स में आने वाले जायरीन की व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजामात किए जा रहे हैं। दरगाह में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
उर्स कमेटी से जुड़े लोगों ने बताया कि यहां पहला उर्स 1 नम्बर को, जबकि 5 नम्बर को बड़ा उर्स मनाया जाएगा। उर्स के दौरान यहां कव्वाल बेहतरीन कलाम पेश करेंगे। समापन से पहले बड़ा जलसा होगा।